गाजीपुर, सितम्बर 11 -- सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बुधवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय नवाचार महोत्सव आयोजित हुआ। महोत्सव में जनपद के सभी ब्लॉकों के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और अपने नवाचारों को पीपीटी, वीडियो एवं मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय श्रेणी से डेजी शर्मा, उच्च प्राथमिक से आर्की मिश्रा और माध्यमिक श्रेणी से कीर्ति सिंह का चयन हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ. मंजर कमाल, शिव कुमार पांडेय, डॉ. अर्चना सिंह और राकेश यादव शामिल रहे। कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार, सहसंयोजक अभय चंद्रा, निधि सोनकर, अंकिता सिंह व बृजेश कुमार ने आयोजन को सफल बनाया। डॉ. मंज़र कमाल ने नवाचार को शिक्षण का आधार बताया, जबकि अभय चंद्रा ने कहा कि नवाचार से ही राष्ट्र की प्...