दुमका, अगस्त 13 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड परिसर में मंगलवार को ग्राम प्रधान सहित लेखाहोर की बैठक ग्राम प्रधान की प्रखंड अध्यक्ष हरिनारायण पंडित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर 14 अगस्त को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन के बारे में रणनीतिक चर्चा की गई। इस बारे ग्राम प्रधान के प्रखंड अध्यक्ष हरिनारायण पंडित ने बताया कि ग्राम प्रधान, नायकी एवं लेखाहोर अपने विभिन्न मांगो को लेकर धारणा प्रदर्शन करेंगे। इसमें प्रमुख मांग है कि मानदेय में बढ़ोतौरी सहित कई मुद्दा पर प्रकाश डाला जाएगा। उक्त धारणा प्रदर्शन में सभी ग्राम प्रधान, लेखाहोर, नाइकी भाग लेंगे। इस बैठक में धीरेन्द्र नाथ टुडू, बाबूश्वर टुडू,बलिराम किस्कू, राजीव किस्कू, द्वारिका माझी, लुलिन बास्की, गमिन हेंब्रम, रामदास सोरेन, अर्जुन राय, ज्योतिन हेंब्रम, रामद...