गंगापार, अक्टूबर 8 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 400 मीटर की दौड़ में सहसों ब्लॉक स्थित यूपीएस हैदरा में कक्षा 8 की छात्रा अंजली का दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद में आयोजित प्रतियोगिता में अंजलि को दूसरा स्थान मिलने पर विद्यालय परिवार में खुशी व्याप्त है। जिला स्तर पर सम्मानित होने के बाद अंजलि का विद्यालय में भी शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। बीईओ सहसों वरुण कुमार मिश्रा ने जनपद स्तर पर ब्लॉक का नाम रोशन करने के लिए छात्रा व विद्यालय के शिक्षकों को बधाई दिया है। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज मौर्य, अशोक यादव, अर्चना मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...