मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव ने प्रतियोगिता को संपन्न कराया। विजेता महिला व पुरूष खिलाड़ियों को पुरस्कृत कराया गया। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में ओपन पुरुष वर्ग के तहत पांच किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई, जबकि महिला वर्ग में तीन किलोमीटर की दौड़ रखी गई। सुबह के समय आयोजित इस प्रतियोगिता में मौसम सुहावना रहा, जिससे प्रतिभागियों को दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिला। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर जोनी , द्वितीय स्थान पर लक्ष्य और तृतीय स्थान पर मोहित रहे। इसक...