चाईबासा, नवम्बर 16 -- चाइबासा। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में दो दिवसीय 5वां जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन चाईबासा संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के कम्युनिटी हॉल में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोप्पो, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बाहमन टूटी एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंब्रम द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया। इस मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन के सचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, संत जेवियर वेलफेयर केंद्र के डायरेक्टर सह जेवियर बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य फादर यूजिंन एक्का, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष सेंसई पंकज सिंह, समाजसेवी इरशाद अ...