भदोही, दिसम्बर 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता।विश्व दिव्यांग दिवस पर बुधवार को आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर ज्ञानपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग कर लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम शैलेश कुमार, डायट प्राचार्य विकास चौधरी एवं बीएसए शिवम पांडेय ने फीता काटकर किया। डीएम और बीएसए को देख बच्चों के चेहरे पर खास ही उत्साह देखने को मिला। तहसील स्तर से आए दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी। प्राथमिक विद्यालय घराव एवं प्राथमिक विद्यालय उमरिया के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय जेठूपुर के बच्चों ने पिरामिड उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रयागदासपुर के बच्चे ने साइन लैंग्वेज में एबीसीडी और एक से...