पलामू, जुलाई 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू के तत्वावधान में मंगलवार को शाहपुर के सहोदय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने डीएसइ संदीप कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अंबुजा पांडेय, एपीओ उज्जवल मिश्रा आदि के साथ टूर्नामेंट का उदघाटन किया। टूर्नामेंट के पहले दिन अंडर-17 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में 16 प्रखंड के टीमों ने हिस्सा लिया। 9 जुलाई को अंडर-17 बालिका वर्ग और 10 जुलाई को अंडर-15 बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीम को गढ़वा में प्रस्तावित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उदघाटन समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डीइओ ने कहा ...