लोहरदगा, अगस्त 25 -- लोहरदगा,संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा सोमवार को सीएम स्कूल आफ एक्सेलेंस नदिया हिन्दू में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर के अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक, और एडीपीओ ने इसकी शुरूआत की। बालक अंडर 17 के 38 किलो वर्ग में कुडू के अभिषेक उरांव पहले, कैरों के प्रेम उरांव दूसरे और कुडू के बादल भगत तीसरे स्थान पर रहे। 41 किलो में कुडू के अभिषेक कुमार चैंपियन बने। 45 किलो में लोहरदगा के आकाश उरांव, भंडरा के गोवर्धन महतो, लोहरदगा के उमर अंसारी क्रमशः अव्वल रहे। 48 किलो में पंकज मुंडा पहले और मंटू उरांव दूसरे स्थान पर रहे। मौके पर जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अजय कुमार, उप सचिव अरविंद यादव, कोच देवल कुमार, रेफरी मिताली कुमारी, वैशाली कुमारी, सपना कुमारी, जय...