हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय छात्रावास के लिए चल रहे ट्रायल में मंगलवार को 59 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 50 पुरुष और 9 महिला खिलाड़ी रहीं। उपक्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि सबसे अधिक फुटबॉल में 18 पुरुष और चार महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। एथलेटिक्स में सात, बॉक्सिंग में छह, क्रिकेट में 15, बैडमिंटन में दो, वॉलीबॉल में दो पुरुष खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। महिला खिलाड़ियों में एथलेटिक्स में दो, बॉक्सिंग में एक, बैडमिंटन में दो ने हिस्सा लिया। उपक्रीड़ाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल होने के बाद अंतिम ट्रायल राज्य स्तर पर होंगे। उन्होंने बताया कि क्रिकेट में किसी भी महिला खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया, जबकि पुरुषों ने हॉकी में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...