बागपत, जनवरी 30 -- शहर के स्याद्वाद इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च में बुधवार को सातवीं जिला स्तरीय टैलेंट हंट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जिलेभर के 45 इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गोल्डन गेट बागपत की आकांक्षा, मोनिका और लवी की टीम ने प्रथम, केवीएन गल्र्स इंटर कॉलेज बागपत की अंशु, खुशी और आयशा की टीम ने द्वितीय और श्री नेहरू इंटर कॉलेज की शिवानी, विद्या और एलेक्सी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल के प्रतिभागियों में ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल की रितिका, मीनाक्षी और वंशिका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना के छात्र दीपांशु, शिवा और निखिल की टीम रही। तीसरे स्थान पर नेहरू इंटर कॉलेज गाधी की तनु, समीर और उमंग की टीम रही। प्रतियोगिता का संचा...