मधुबनी, दिसम्बर 10 -- मधुबनी। मधुबनी डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के द्वारा बुधवार को वाट्सन स्कूल के खेल भवन में जिला-स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेता देवी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कुल कॉलेज के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में कुल 4 बॉयज सिंगल, गर्ल्स सिंगल, डबल्स और ओवरआल चैंपियन इवेंट का आयोजन हुआ। बॉयज सिंगल के फाइनल में मनदीप और सुनाम पहुंचे, जिनमे सेमीफाइनल में मनदीप ने नीरज को 2-0 से हराया एवं सुनाम ने आयुष को 2-0 से हराया। गर्ल्स सिंगल में पूर्व डिस्ट्रिक्ट चैंपियन वैष्णवी को 2-0 से हरा कर सृष्टि फाईनल में पहुंची एवं मानसी नव्या को 2-0 से हरा कर फाईनल में पहुंची। डबल्स में रजी और नीरज को जोड़ी ने सुनाम और सौर्य ...