महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएचसी रतनपुर में नवजात शिशु मौत के मामले में स्वास्थ्य प्रशासन ने जिला स्तरीय तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से बयान लिया। सीएचसी के जिम्मेदारों से पुछताछ के बाद देर रात रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दिया। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरगड्डी टोला छितवनिया निवासी संदीप कन्नौजिया की पत्नी विद्या कन्नौजिया की शनिवार की देर रात करीब 10 बजे प्रसव पीड़ा होने लगा। परिजन उसे रतनपुर सीएचसी में भर्ती करवाए। आधी रात को विद्या को नार्मल प्रसव हुआ। प्रसव के बाद नवजात शिशु को ऑक्सीजन की कमी देख ऑक्सीजन दिया गया। कुछ देर बाद शिशु की मौत हो गई। शिशु के मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामले की जानकारी होने पर सीएमओ ने जांच के लिए तीन सद...