कटिहार, फरवरी 26 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला स्तरीय टीएलएम मेला की तैयारी में शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आगामी 7 मार्च को कोढ़ा प्रखंड के बायट मूसापुर में जिलास्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व स्कूल, संकुल एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित मेले में शिक्षकों का चयन किया गया। सभी बिन्दुओं से 100 अंक का निर्धारण किया गया है। जिसमें अधिगम प्रतिफल से जुड़ाव, क्रियाशील संचालन, कक्षा शिक्षण में उपयोगिता समेत दस बिन्दु पर कार्य करना है। टीएलएम मेला में उपयुक्त दस सूत्री सूची के आधार पर हिन्दी, अंग्रेजीश् उर्दू विषय के टीएलएम तथा गणित और पर्यावरण से अधिकतम 10 शिक्षकों का चयन जिला स्तर के लिए किया गया है। 10 शिक्षको का राज्यस्तर के लिए होगा चयन समग्र शिक्षा के सहायक कार्यक...