गया, मार्च 9 -- ज़िल स्तरीय टीएलएम मेला में आमस के माहापुर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका रेणु कुमारी अव्वल रही। शिक्षिकाओं द्वारा अंग्रेजी विषय पर बनाये गए टीएलएम को जिले के निर्णायक मंडली ने फर्स्ट रैंक दिया था। निर्णायकों का मानना था कि इस टीएलएम से बच्चों को आसान तथा सरल तरीक़े से पढ़ाया जा सकता है। यही वज़ह है की विभिन्न विषयों के साथ अंग्रेज़ी विषय पर आधारित मॉडल को राज्य स्तर के लिए भी चुना गया है। जिलेभर से आये टीएलएम में रेणु कुमारी को पहला स्थान मिलने पर डीईओ ओमप्रकाश ने शिक्षिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रेणु की इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक विनोद पासवान, टुन्ना यादव, अमित सिंह, सत्येंद्र दास, महेंद्र राम, सकलदीप राम, कपिल पासवान, सैनिक यादव, मो. ज्याउल्ला, राजेंद्र बैठा, नरेंद्र सिंह, मो. अली आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन...