सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- सिद्धार्थनगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर फुटबाल, बास्केटबाल, कबड्डी बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसकी अलग-अलग तिथियां घोषित की गई है। क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबाल जूनियर बालक वर्ग की 21 अगस्त, कबड्डी जूनियर बालक वर्ग की 22 अगस्त, बास्केटबाल जूनियर बालक वर्ग की 23 अगस्त की शाम तीन बजे से गंगा नेशनल पब्लिक स्कूलउ परसा भदवरिया में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि प्रदान की जाएगी। क्रीड़ा अधिकारी ने जिले के समस्त जूनियर वर्ग के फुटबाल, कबड्डी एवं बास्केटबाल खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्...