उरई, अक्टूबर 29 -- उरई। जिला खेल कार्यालय में चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष पर जिला स्तरीय जूनियर बालिका बालक वर्ग जिमनास्टिक प्रतियोगिता में खेल के मैदान में खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा दिखाई। जिला खेल कार्यालय इंदिरा स्टेडियम में प्रतियोगिता का सुबह शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद बॉबी ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग में राधा ने आंशिक को 30-5 से हराया। तिथि ने कनिष्का को 30-12 से हराया। जबकि प्रथम श्रेणी फाइनल में राधा ने तिथि को 30-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं द्वितीय सेमीफाइनल में काजल ने कोकिल को 30-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। युगुल बालिका सेमी फाइनल में राधा कोकिल कुशवाहा ने आंशिक व प्रांशी नागर को 30-10 से हराकर कर फाइनल में...