चतरा, अगस्त 14 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में बुधवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालय के अंडर 15 एवं 17 वर्ग के 25 टीम बालक बालिका वर्ग के भाग लिया। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव एवं अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने किया। प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियन का खिताब सिमरिया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लेपो जीता। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में लेपो विजेता व उप विजेता गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर रहा। इस प्रकार द्वितीय स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण रहा। जबकि अंडर 17 बालिका वर्ग में लेपो विजेता व उपविजेता सीएम उत्कृष्ट विद्यालय चतरा रहा...