गोड्डा, जनवरी 21 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले में संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध स्वीकृति एवं पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पात्र श्रेणियों के छात्र-छात्राओं हेतु संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी पात्र विद्यार्थियों के आवेदन समय पर स्वीकृत कर छात्रवृत्ति की राशि शीघ्र उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाए, ताकि किसी भी छात्र ...