हाजीपुर, अगस्त 18 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज से 18 अगस्त से होगा। तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रतियोगिता 21 अगस्त तक महुआ प्रखंड स्थित पीएम श्रीउच्च विद्यालय सिंघाड़ा के खेल मैदान में होगी। विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 16 में बालक और बालिका वर्ग में कुल 1232 प्रतिभागी खिलाड़ी छात्र छात्राये शामिल होंगे। अंडर -14 में 4 एवं अंडर - 16 में पांच खेल स्पर्द्धाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अंडर -14 में एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल खेल स्पर्धा के बालक वर्ग में 336 और बालिका वर्ग में...