घाटशिला, जून 29 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा के माटिहाना पंचायत अंतर्गत बडशोल मौजा में स्थित रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने जमशेदपुर में आयोजित जिला स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाल ने इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत और उनके प्रशिक्षकों की लगन का नतीजा है। खेल अध्यापक देवरंजन सेनापति ने टीम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी खो-खो टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके अद्भुत प्रदर्शन की प्रशंसा की। यह सफलता क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए एक प्र...