किशनगंज, अक्टूबर 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर रविवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता के अवसर पर स्वीप कोषांग द्वारा विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा। कार्यक्रम की शुरुआत नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग आलोक कुमार भारती द्वारा दी गई। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का मैदान हो या मतदान का मैदान, दोनों में ही अनुशासन और जिम्मेदारी का समान महत्व है। उन्होंने मतदाता पंजीकरण, ईवीएम के उपयोग, और शांतिपूर्ण मतदान के महत्व पर विस्तार से ...