अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग कबड्डी में इगलास विजेता व चंडौस उपविजेता, बालिका कबड्डी में चंडौस विजेता व इगलास की टीम उप विजेता रही। प्राथमिक बालक वर्ग खो खो में टप्पल प्रथम व अतरौली द्वितीय, वर्ग खो खो में जवां प्रथम व अतरौली द्वितीय रहा।अंताक्षरी प्रतियोगिता में इगलास के बच्चों ने बाजी मारी तो गौंडा द्वितीय रहा। लोक नृत्य में गगीरी की बालिकाअों ने बाजी मारी, जवां को दूसरा स्थान मिला। समूह गान में गौंडा की प्रस्तुति सबसे शानदार रही। एकांकी में इगलास प्रथम व गौंडा द्वितीय रहा। उच्च प्राथमिक खो खो बालिका में टप्पल की टीम विजेता रही, अतरौली को दूसरा स्थान मिला। खो खो जूनियर बालक वर्ग में अ...