बांका, अगस्त 12 -- बांका, एक संवाददाता। सोमवार को माशाल खेल प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन आज कबड्डी प्रतियोगिता मे सभी प्रखंडो के बीच अंडर 14 एवं 16 का मैच खेला गया। सभी तीन स्थान प्राप्त करने वाले टीम को नगद पुरुस्कार, मैडल एवं प्रसस्तिपत्र से सम्मानित किया गया। खेल के सफल संचालन के लिये कुल 42 निर्णयको एवं सामान्य शिक्षकों को दिनांक 9 से 14 अगस्त तक प्रतिनुक्त किया गया है, जिसमे खेल संयोजक प्रदीप कुमार, चन्दन कुमार, पंकज कुमार, राम कुमार, मोनू रंजन, हरीश गांगुली, चन्दन चौधरी, अरविन्द मण्डल, विजयन्त सिंह, यशवंत कुमार, महेश चक्रवर्ती,सहित अनेक प्रशिक्षक एवं निर्णायक उपस्थित थे। 12 अगस्त को बालक वर्ग मे कबड्डी, फुटबॉल, एवं वॉलीबॉल के मैच खेले जायेंगे। मैच का संचालन जिला खेल संयोजक प्रदीप कुमार ने किया। अधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बांका ने सभी ...