रामगढ़, सितम्बर 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रामगढ़ की ओर से गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 के चौथे दिन अंडर 14/17/19 बालिका वर्ग के एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100, 200, 400, 800, 3000, 5000 मीटर दौड़, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को एडीपीओ नलिनी रंजन, एपीओ कुमार राज ने ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागियों को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि हमारी बेटियां पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। खेल के क्षेत्र में रामगढ़ जिला की कई बेटियां राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपना कैरियर बनाकर अपने माता-पिता और जिला का ना...