बोकारो, सितम्बर 26 -- बोकारो जिला शिक्षा परियोजना की ओर से जिला स्तरीय खेलो झारखंड का वुशु खेल का चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस चयन ट्रायल में बोकारो जिला के कुल 16 खिलाड़ी चयनित किए गए। चयन ट्रायल में विभिन्न स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें बोकारो जिला वुशु टीम के चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग में डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 के शुभम कुमार, शुभम कुमार दास, अभय पांडे, गगन कुमार साहू, कैराली स्कूल के सारांश कुमार, बालिका वर्ग में डॉ राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 की अमृता कुमारी, अंतरा कुमारी, पूजा कुमारी ,कविता कुमारी ,केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 के आर्य ,भीके एम इंटर कॉलेज चास की मान्यता कुमारी, एमजीएम स्कूल की गीता कुमारी को शामिल किया गया है। यह जानकारी देते हुए बोकारो जिला वुशु संघ के सचिव खेदु ...