रामगढ़, सितम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। खेलो झारखंड के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा के 16 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किया है। इनके सम्मान में बुधवार को स्कूल प्रांगण में समारोह का आयोजन हुआ। इसमें 14 वर्ष बालिका वर्ग में दिव्या गुप्ता ने 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सृष्टि एक्का ने 600 मीटर दौड़ और ऊंची कूद में प्रथम, स्मृति कुमारी ने 400 मीटर दौड़ में तृतीय और 4 गुणा 100 मीटर रिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 17 वर्ष बालिका वर्ग में शिखा लकड़ा ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम, निधि तिग्गा ने 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में प्रथम, सिया तिग्गा ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम, समायरा कुमारी ने 3000 मीटर पैदल चाल मे...