चंदौली, अक्टूबर 18 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। माध्यमिक विद्यालयों की 27वीं जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में खंडवारी इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते चैंपियन रहा। बलुआ स्थित बाल्मिकी इण्टर कॉलेज के खेल मैदान पर कॉलेज के खिलाड़ी 115 अंक लेकर ओवरआल अव्वल रहे। पूर्व शिक्षक विधाक चेतनारायण सिंह ने खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह दौड़, गोला फेंक, गोला प्रक्षेप, लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकुद आदि खेलो का आयोजन हुआ। जिसमें फाइनल में 115 अंक पाकर खण्डवारी देवी इंटर कॉलेज जिला में चैम्पियन रहा। 109 पाकर बाल्मिकी इंटर कॉलेज द्वितीय और 96 अंक पाकर अमर शहीद इंटर कॉलेज शहीदगांव तृतीय स्थान रहा। समापन के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस...