शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में 'मेरा युवा भारत' शाहजहांपुर की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रेती रोड स्थित डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्लस्टरों से चयनित विजेता खिलाड़ियों और टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद अरुण कुमार सागर रहे। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल युवाओं में समय प्रबंधन, अनुशासन और टीम भावना विकसित करते हैं। खेल भारतीय संस्कृति, एकता और समग्र व्यक्तित्व विकास के मजबूत माध्यम हैं। महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त बनने के लिए मानसिक और शारीरिक शक्ति दोनों आवश्यक हैं। जिला युवा अधिक...