भभुआ, मार्च 2 -- युवा पेज की खबर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन में दीपक कुमार ने मारी बाजी नेहरू युवा केंद्र के द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता डीएवी स्कूल जदुपुर के खेल मैदान में कराया गया भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेहरू युवा केंद्र कैमूर के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता डीएवी स्कूल जदुपुर के खेल मैदान में पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। रविवार को अंतिम दिन बैडमिंटन पुरुष में प्रथम स्थान रामगढ़ के दीपक कुमार व द्वितीय स्थान मोहनियां के आनंद कुमार ने प्राप्त किया। अंतिम दिन फुटबॉल फाईनल मैच क्लस्टर भभुआ अंतर्गत सबार व क्लस्टर मोहनियां अंतर्गत मोहनियां की टीम के बीच खेला गया। जिसमें सबार 1-0 से विजयी रहा। यह जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एक मार्च 2025 से शुरू की गई, जिसमें क्लस्टर भभुआ, चैनपुर ,मोहनिय...