चंदौली, नवम्बर 19 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड के सैदूपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर के प्रांगण में 23वीं जनपद स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन समारोह बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों और आतिशबाजी के साथ हुआ। प्रतियोगिता में ओवरआल धानापुर विकासखंड चैंपियन रहा। वहीं उपविजेता चकिया की टीम रही। मुख्य अतिथि सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने चैंपियन ट्राफी प्रदान की। जिले के सभी नौ ब्लॉकों जिला स्तरीय प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैंपियन में बालक वर्ग में शहाबगंज के आंशु यादव 100 और 200 मीटर दौड़ में गोल्ड पाया। वहीं बालिका वर्ग में धानापुर की काजल ने 200, 400 मीटर की दौड़ और लंबी कूद में गोल्ड मेडल हासिल किया। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में चहनियां के कृष्णकांत ने 200 मीटर की दौड़ और लंबी कू...