भदोही, अक्टूबर 31 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला स्टेडियम मुंसीलाटपुर में चल रहा दो दिवसीय 27वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। मुख्यअतिथि रहे औराई विधायक दीनानाथ भास्कर और डीआईओएस अंशुमान ने प्रतियोगिता का समापन कर विजेता टीम और बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किए। बच्चों ने नृत्य, संगीत और नाट़्य मंचन की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर देहात की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी एवं संचालन बीएल पाल एवं जया त्रिपाठी द्वारा किया गया। 50 मीटर दौड़ में दीपक प्रथम, अर्श कनौजिया द्वितीय और सागर भोजवाल तृतीय रहे। सौ मीटर में हर्ष कनौजिया प्रथम, दीपक द्वितीय और अमन पुरी तृतीय रहे। इसी तरह से दो सौ मीटर लंबी दौड़ ...