पौड़ी, सितम्बर 20 -- शिक्षा विभाग की माध्यमिक जिला स्तरीय शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की तिथियों में बदलाव हो गया है। पहले ये प्रतियोगिताएं जिले में 22 सितंबर से आयोजित होनी थी, लेकिन अब 4 अक्तूबर से होगी। प्रतियोगिताओं के समय में यह बदलाव ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताओं के नहीं हो पाने की वजह से हुई है। मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्त्वाल ने बताया कि इस बीच जिले में बारिश के कारण कई जगहों पर सड़के टूट गई थी। खासकर पाबौ और थलीसैंण में आपदा से प्रभावित हो गए थे। इसके साथ ही इसी दौरान शिक्षकों की हड़ताल भी चल रही थी ऐसे में पाबौ व यमकेश्वर आदि ब्लाकों में खेल कूद प्रतियोगिताएं पूरी नहीं हो पाई। इस वजह से जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियगिताओं के आयोजन में बदलाव किया गया है। शरहदकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओ में एथेलिस्ट को छोड़...