गोड्डा, अक्टूबर 8 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान अवैध पत्थर, बालू, कोयला खनन के रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार के द्वारा की अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली गई। उपायुक्त के द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिले में अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने की दिशा में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सभी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। इसके अलावा उपायुक्त के सभी थाना प्रभारी से ...