लातेहार, जनवरी 30 -- लातेहार,प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता एवं एसपी कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन गुरूवार को किया गया। बैठक में डीएमओं ने जानकारी देते हुए बताया गया कि 30 दिसंबर 2025 से अब तक अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 45 निरीक्षण किए गए हैं, जिनमें 41 वाहनों को जब्त कर 02 प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 3 लाख 66 हजार रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई।डीसी ने जिला अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों , थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कारवाई करने का निर्देश दिया एवं अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई। डीसी ने प्रखंड वार विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला के सभी वन प्रक्षेत्र...