चतरा, अक्टूबर 21 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध अंचलवार एवं कार्यालयवार की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में माह सितम्बर 2025 में कुन्दा एवं लावालौंग अंचल से अवैध खनन के विरुद्ध प्राथमिकी या कार्रवाई शून्य रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सक्रिय मोड में रहकर अपने-अपने क्षेत्र में नियमित औचक छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को मुख्य सचिव, झारखण्ड की अध्यक्षता में हुई बैठक में अवैध बालू खनन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है...