बलिया, जुलाई 7 -- बलिया, संवाददाता । जिला खेल कार्यालय द्वारा वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टेडियम ब्लास्टर्स और स्टेडियम वारियर की टीमों ने जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया । सोमवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पूर्ति अधिकारी देव मणि मिश्रा ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत बैज अलंकरण कर किया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। प्रतियोगिता का उद्धाटन मुकाबला स्टेडियम ब्लास्टर एवं इण्डियन क्रिकेट क्लब, नगरा के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम ब्लास्टर की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में अमित कन्नौजिया के 49, शिवम् राव 49 रन की बदौलत 206 रन बनाए। लक्ष्य ...