कोडरमा, मई 14 -- कोडरमा संवाददाता। जिला स्तरीय प्रथम कैरम प्रतियोगिता 2025-26 का उदघाटन बुधवार को पीएम श्री परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में डीएसई अजय कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित किया। जिले के सभी शारीरिक शिक्षकों समेत अन्य कर्मचारियों के सहयोग से इसे सफल बनाया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को डीएसई ने प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 17 मई को भाग लेंगे। जिला स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में अंडर-17 ब्यॉज सिंगल में प्रथम जीउल राजा,द्वितीय अंशु पांडेय,अंडर - गर्ल्स सिंगल में प्रथम काजल खातुन,द्वितीय पुनम कुमारी,अंडर -17 गर्ल्स डबल में प्रथम करिश्मा कुमारी एंड सरस्वती कुमारी,द्वितीय सरिता कुमारी एंड उपासना कुमारी,अंडर-1...