खगडि़या, जून 22 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिला का पहला एस देवी व एमएल साहू मेमोरियल जिलास्तरीय दो दिवसीय कैरम चैंपियनशिप में शनिवार को अंडर 18 वर्ग में पीयूष कुमार फाइनल, जफर व विनीत विनायक सेमीफाइनल राउंड में पहुंचे। कैरम संघ के संस्थापक सचिव जेके जवाहर ने बताया कि 21 से 22 जून तक जिला कैरम संघ के तत्वावधान में शहर के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक स्कूल में आयोजन किया गया है। समाचार लिखे जाने तक अंडर 18 के पीयूष कुमार फाइनल, जफर व विनीत विनायक सेमीफाइनल राउंड में पहुंचे। जबकि अंडर 14 में सत्यम, देव व शनि देव सेमीफाइनल राउंड में, बालिका वर्ग के अंडर 18 में आयुषि प्रिया, अंडर 14 में सृष्टि राज फाइनल राउंड में एवं ओपन वर्ग में अजीत कुमार फाइनल राउंड में प्रवेश कर चुके हैं। सभी वर्गों के फाइनल राउंड का मुकाबला 22 जून को होगा। तत्पश्चात गणमान्य अतिथ...