बेगुसराय, फरवरी 28 -- सिंघौल, निज संवाददाता। जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, खोदावंदपुर डॉ. रामपाल, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केन्द्र, विष्णुपुर, जिला सहकारिता अधिकारी, सभी अनुमंडल कृषि अधिकारी, सभी सहायक निदेशक एवं प्रगतिशील कृषक जयशंकर कुमार तथा राम कुमार सिंह के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डीएओ ने बताया कि कृषि यांत्रिकरण योजना अन्तर्गत कुल 75 तरह के कृषि यंत्र 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक अनुदान पर बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा कृषकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक कृषक कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन करते है। इसके पश्चा...