काशीपुर, सितम्बर 18 -- काशीपुर, संवाददाता। जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रुद्रपुर के पहलवानों का दबदबा रहा। चयनित पहलवान राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। गुरुवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता का उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता तथा स्टेडियम प्रभारी महेश्वर सिंह नेगी ने खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर किया। अंडर-14 बालक वर्ग फ्री स्टाइल 31.05 किग्रा भार वर्ग में रुद्रपुर के अजय, 44 किग्रा भार में काशीपुर के नैतिक, बालिका वर्ग में 33 किग्रा में रुद्रपुर की शैली, 46 किग्रा में रुद्रपुर की नैना व 54 किग्रा में विद्या विजयी रहे। वहीं अंडर-17 बालक वर्ग के 41.5 किग्रा भार वर्ग में रुद्रपुर के सौरभ, 48 किग्रा में मोहसिन, 51 किग्रा में जसपुर के राजकुमार, 55 किग्रा में काशीपुर के अनिकेत, 60 किग्रा...