गाजीपुर, अप्रैल 30 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। करमपुर स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम में मंगलवार को जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-23 वर्गों के फ्री स्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला कुश्ती के विभिन्न भार वर्ग में कुल 120 मुकाबले कराए गए, जिनमें 200 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सभी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। जिनमें पुरुषों में अवनीश यादव (57 किग्रा), अमित राजभर (79 किग्रा), प्रिंस सोनकर(48), प्रद्युम्न यादव(77), चंदन यादव (48 किग्रा), संदीप यादव (65 किग्रा) और भारत यादव (68 किग्रा) पहलवान विजेता घोषित हुए। महिला वर्ग में प्रतीमा यादव (49 किग्रा), सेजल यादव (53 किग्रा), माहेक यादव (46 किग्रा) और निवास लक्ष्मी (73 किग्रा) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता बनी। विजेताओं को जिल...