बुलंदशहर, अगस्त 19 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में सोमवार को जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। शिकारपुर, लखावटी, खुर्जा, अनूपशहर, बुलंदशहर से करीब 140 छात्र- छात्राओं ने कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने अपने संबोधन में सभी क्षेत्रों से आए पीटीआई का स्वागत किया एवं आए सभी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कुश्ती प्रतियोगिता भारत की प्राचीन प्रतियोगिता है जिसमें दम खम दिखने का अवसर प्रदान होता है। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष किशनपाल लोधी ने किया। प्रतियोगिता अंडर 14 वर्ग में वंशिका, डेविड शर्मा, सनी राणा, आलोक राघव, नितिन ,चिंटू तथा अंदर 17 वर्ग में मनीष ,नितिन, कार्तिक, शुभम, आमिर हमजा, ऋषभ अंडर-19 वर्ग में विशाल, समीर, अंकुल, यशपा...