कन्नौज, अगस्त 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे में खेड़ा के पास रक्षाबंधन के पर्व पर हर वर्ष की तरह इस बार भी अंतर्जनपदीय दंगल का भव्य आयोजन किया गया। इस दंगल में फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कासगंज, जरारी, मोहम्दाबाद, गुरसहायगंज, खड़िनी, जसोदा और समधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया, जो पहलवानों के दमदार दांव-पेंच देखने के लिए उत्साहित थे। दंगल में जिला स्तरीय कुश्ती गोलू पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की, जबकि तहसील स्तर पर ओमकार पहलवान ने अपनी कुश्ती की कला से सभी को प्रभावित किया और विजेता का खिताब अपने नाम किया। अखाड़े में चल रही कुश्ती के दौरान विजेताओं को साइकिल और नगद इनाम के साथ आकर्षक पुरस्कारों से सम्...