गिरडीह, नवम्बर 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में रसोईया सह सहायिकाओं के लिए जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखण्ड संसाधन केन्द्र गिरिडीह में गुरुवार को हुआ। जिसमें डुमरी प्रखंड पहले स्थान पर रहा। अव्वल आने पर डुमरी को 5 हजार की नगद राशि पुरस्कार के रुप में डीएसई मुकुल राज के द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले रसोइयों के बीच कुकिंग प्रतियोगिता हुई थी। इसके बाद प्रखण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले रसोईया सह सहायिकाओं ने जिला स्तर पर कुकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डुमरी एवं द्वितीय स्थान पर तिसरी प्रखंड रहा। विभाग की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त क...