सीवान, सितम्बर 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में कला उत्सव के दौरान विभिन्न प्रखंडों से आए छात्र-छात्राओं ने जिला मुख्यालय में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रखंड स्तर पर चुने गए छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में खेल खिलौना, चित्रकला, कहानी वचन, शास्त्रीय गायन, लोकगीत, कत्थक नृत्य, लोक नृत्य, व लोकनाट्य विधाओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के 12 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बहरहाल, जिला स्तरीय कला उत्सव में मूर्ति कला में प्रथम तारा कुमारी, खेल खिलौने में नंदनी कुमारी, चित्रकला में अदिति कुमारी वहीं शास्त्रीय गायन में पहलेजपुर उच्च विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नाटक कला में मह...