बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता आज, बाल कलाकार दिखाएंगे अपनी प्रतिभा आज व कल को शेखाना हाईस्कूल में होगी जिलास्तरीय प्रतियोगिता संगीत, नृत्य व नाटक समेत 12 विधाओं में छात्र-छात्राओं के बीच होगी प्रतियोगिता प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने को अधिकतम 5 मिनट का समय निर्धारित समग्र शिक्षा डीपीओ ने संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यो को भेजा पत्र बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नेशनल शेखाना हाईस्कूल में बुधवार और गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच जिलास्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता करायी जाएगी। इसमें नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के बाल कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 17 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है। कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक संजीत कुमार शर्मा को कार्यक्रम का प्रबंधक ...