मुरादाबाद, फरवरी 5 -- आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में संचालित साई ताइक्वांडो एकेडमी में बुधवार को जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें साईं ताईक्वांडो क्लब के 25 खिलाड़ियों ने परीक्षा दी। परीक्षा येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट व रैड बेल्ट के लिये करायी गयी। कोच व जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि तीन से चार महीने में बेल्ट टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाती है। सभी खिलाड़ियों का खेलों इंडिया फिजिकल फिटनेस टेस्ट, सेल्फ डिफेंस, किक्स, व फाईट आदि का परीक्षण किया जाता है। परीक्षा में अक्ष कुमार, गुरजीत सिंह, वैभव शर्मा, ऋषभ सैनी और आदित्य दीप सिंह ने येलो बेल्ट की परीक्षा दी। विभु राज सिंह, देवांश कुमार, शाहज़ेब खान और अभियांश ने ग्रीन बेल्ट की परीक्षा दी,मिस्टी चंद्रवंशी, आरना गुप्ता, अदृशी धिमान ने ग्री...