दुमका, अगस्त 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। प्लस टू जिला स्कूल में जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिकारीपाड़ा के विधायक आलोक सोरेन मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जिले भर से आए कर्मचारियों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों की शक्ति और उनके योगदान को सम्मानित करना था। विधायक आलोक सोरेन ने अपने संबोधन में कर्मचारियों की भूमिका की सराहना की और उन्हें अपने कार्यों में उत्कृष्टता लाने के लिए प्रोत्साहित किया। कर्मचारियों ने अपने अनुभव और विचार साझा किए और जिले के विकास में अपनी भूमिका पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...