सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। नेहरू मार्केट स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को जिला स्तरीय करियर मेला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल सहारनपुर राणा सहस्त्राशु कुमार सुमन और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरविंद कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी साझा की। करियर मेले में राजकीय इंटर कॉलेज और हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने अपने स्टाल लगाकर कक्षा 10 और 12 के बाद अपनाए जाने वाले करियर जैसे पैरामेडिकल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंजीनियरिंग, डेटा एनालिसिस, बैंकिंग, साइबर सुरक्षा, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, पत्रकारिता, ग्राफिक डिजाइन, सोशल मीडिया प्रबंधन, मार्केटिंग, फार्मेसी आदि प्रदर्शित किए। कार्यक्रम में लघु नाटिका, पेंटिंग, स्लोगन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। अतिथियों ने स्टाल का निरीक्षण किया और ...