चंदौली, अगस्त 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के जायसवाल रोड स्थित इंटर कॉलेज मोदीनगर में मंगलवार को जनपद स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने किया। विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। इसमें अंडर-14 बालक वर्ग में नजरे हुसैन वारसी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर पीडीडीयू नगर की छात्रा रिया आदम और एन्जल आदम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इसी तरह अंडर-17 में बालिका वर्ग में इंटर कालेज मोदीनगर की छात्रा अंजली कुमारी और रोशनी ने अपने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर-19 आयू वर्ग में दिव्यांशु मौर्या और उन्नति वर्मा ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया। इसका संचालन शारीरिक शिक्षक महेन्द्र कुमार ने क...